रायपुर: देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को NextGen GST (GST 2.0) के रूप में ऐतिहासिक सौगात प्रदान दी है। इस निर्णय से देशभर में GST बचत उत्सव का त्यौहार बना हुआ है। इसी कड़ी में आरंग नगर में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्री गुरु खुशवंत साहेब ने व्यापारी साथियों और नागरिकों से आत्मीय मुलाकात की। उन्होंने नई दरों के लागू होने पर सभी को कमल का फूल भेंट कर शुभकामनाएं दीं।
श्री गुरु खुशवंत साहेब ने इस अवसर पर कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ की डबल इंजन की सरकार ने मिलकर देश और प्रदेश की जनता को बड़ी राहत दी है। यह निर्णय आमजन की जेब में बचत के साथ-साथ व्यापार को नई ऊर्जा और अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला है। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित व्यापारी बंधु एवं ग्राहकों के चेहरे पर बचत की अपार खुशियां झलक रही थीं।
सभी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. विष्णुदेव साय की सरकार का आभार व्यक्त किया और इसे ऐतिहासिक फैसला बताया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्ता साथी, व्यापारीगण एवं गणमान्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।