कमार समुदाय के 5 अनाथ बच्चों को कलेक्टर की पहल पर मिली निःशुल्क आवास, भोजन एवं नियमित शिक्षा की व्यवस्था

कमार समुदाय के 5 अनाथ बच्चों को कलेक्टर की पहल पर मिली निःशुल्क आवास, भोजन एवं नियमित शिक्षा की व्यवस्था

गरियाबंद

विकासखंड छुरा के ग्राम पंचायत मुड़ागांव में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति कमार समुदाय के 5 अनाथ बच्चों को कलेक्टर बी.एस. उइके की पहल पर कमार आवासीय विद्यालय, गरियाबंद में निःशुल्क आवास, भोजन एवं नियमित शिक्षा की व्यवस्था मिल गई है.

पेश आए समाचार के आधार पर कलेक्टर ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया था. आदिवासी विकास विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त कार्यवाही से इन सभी बच्चों का प्रवेश विद्यालय में कर दिया गया है.

विद्यालय प्रशासन ने बच्चों के लिए सुरक्षित छात्रावास, पौष्टिक भोजन एवं आधुनिक कक्षाओं में पाठ्यक्रम के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की व्यवस्था सुनिश्चित की है. इसके अतिरिक्त, महिला एवं बाल विकास विभाग की स्पॉन्सरशीप योजना के तहत प्रत्येक छात्रा/छात्र को प्रतिमाह 4,000 रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी.

कलेक्टर ने कहा कि शासन का यह संदेश है कि कोई भी असहाय या वंचित बच्चा शिक्षा एवं मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे. उन्होंने विभागों को हिदायत दी है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र बच्चों तक पहुंचे.

About News Desk