मनेंद्रगढ़ बस स्टैंड क्षेत्र में पशुपालन से वार्ड वासियों का जनजीवन बेहाल, नगर पालिका प्रशासन मौन

मनेंद्रगढ़ बस स्टैंड क्षेत्र में पशुपालन से वार्ड वासियों का जनजीवन बेहाल, नगर पालिका प्रशासन मौन

एमसीबी/मनेंद्रगढ़
मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 11 में रह रहे नागरिकों की जिंदगी इन दिनों नारकीय होती जा रही है। बस स्टैंड क्षेत्र में खुलेआम हो रहे पशुपालन से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में गाय, भैंस, बकरियों को खुलेआम सड़कों के बीच बांध दिया जाता है, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि पशुओं के मल-मूत्र से पूरे इलाके में बदबू फैली हुई है, जिससे न केवल राहगीरों को परेशानी हो रही है, बल्कि क्षेत्र में गंभीर बीमारियों के फैलने का भी खतरा मंडरा रहा है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए इस रास्ते से गुजरना अब खतरे से खाली नहीं है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब कुछ मनेंद्रगढ़ नगर पालिका अध्यक्षा के निवासरत वार्ड में हो रहा है। बावजूद इसके, अभी तक कोई ठोस कार्यवाही देखने को नहीं मिली है। स्थानीय लोग प्रशासन की इस उदासीनता से खासे नाराज हैं और सवाल कर रहे हैं कि आखिर कब जागेगा नगरपालिका प्रशासन?

वार्डवासियों ने कई बार शिकायतें दर्ज करवाई हैं, लेकिन प्रशासन वर्षों से मौन बैठा हुआ है। नागरिकों की मांग है कि जल्द से जल्द इन पशुओं को हटवाकर उचित स्थान पर रखा जाए और वार्ड की सफाई व्यवस्था में सुधार किया जाए, ताकि क्षेत्र में फिर से सामान्य जनजीवन बहाल हो सके।

अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब इस समस्या पर संज्ञान लेता है और उचित कार्यवाही करता है, या फिर वार्डवासी यूं ही समस्याओं के दलदल में फंसे रहेंगे।

About News Desk