कानपुर में पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 5 लोगों की जलकर मौत

कानपुर में पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 5 लोगों की जलकर मौत

नई दिल्ली। यूपी के कानपुर के चमन गंज थाना क्षेत्र के गांधी नगर में रविवार रात को 5 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इसमें एक ही परिवार के 5 लोग फंस गए। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों ने पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की। रेस्क्यू ऑपरेशन कर लोगों को बाहर निकाला गया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।

बता दें कि बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने के प्रयास में रात में ही एक दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं लेकिन 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू पाया जा सका। साथ ही बिल्डिंग में फंसे पांच लोगों को भी बचाया नहीं जा सका। मृतकों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, इस बिल्डिंग में अवैध रूप से जूते बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। वहीं कानपुर के चीफ फायर ऑफिसर दीपक शर्मा ने बताया कि बिल्डिंग में आग लगी है और यह एक लेदर फैक्ट्री है। कानपुर में आग लगने की घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

About News Desk