अभ्यर्थी का दोस्त देने गया BSF भर्ती परीक्षा, बायोमेट्रिक से सामने आई सच्चाई

अभ्यर्थी का दोस्त देने गया BSF भर्ती परीक्षा, बायोमेट्रिक से सामने आई सच्चाई

इंदौर: बीएसएफ भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी अंगद पुत्र नत्थी लाल (लडुआपुरा) ने अपने स्थान पर अपने दोस्त पवन कुमार सिंह को परीक्षा देने के लिए भेजा था। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बायोमेट्रिक सत्यापन में यह गड़बड़ी पकड़ी गई। बीएसएफ मुख्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में अंगद का नाम और विवरण सही दर्ज था। लेकिन जब उसके बायोमेट्रिक की जांच की गई तो उसके अंगूठे और आंखों के निशान डेटाबेस से मेल नहीं खाए। 

इसके बाद अधिकारियों ने उससे पूछताछ की। पूछताछ में अंगद ने स्वीकार किया कि उसके दोस्त पवन कुमार सिंह ने परीक्षा दी थी। अधिकारियों ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे संगठित अपराध की श्रेणी में रखा है। बीएसएफ को संदेह है कि इस फर्जीवाड़े में कोई बड़ा गिरोह शामिल हो सकता है। अंगद ने अपने लिखित बयान और नियुक्ति प्रस्ताव की प्रति अधिकारियों को सौंप दी है।

About News Desk