फिर उमरा करने पहुंची राखी सावंत

फिर उमरा करने पहुंची राखी सावंत

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत ने अपने नए साल 2025 की शुरुआत उमरा करके की है. राखी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मुसलमानों के पवित्र शहर मदीना में नज़र आ रही हैं. राखी ने सऊदी अरब जाकर उमरा किया है और इस दौरान फैंस से अपने दिल की बातें भी शेयर की है. वीडियो में राखी सबके लिए दुआ मांगती नज़र आ रही हैं और बताती हैं कि वो नया साल कहां और कैसे मना रही हैं.

ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया, ‘मदीना से राखी सावंत का नए साल पर संदेश.’ वीडियो में राखी कहती हैं, ‘पूरी दुनिया न्यू ईयर मना रही है. कहां-कहां देशों में किस-किस तरीके से और हम लोग यहां जियारत कर रहे हैं. नया साल हमारा यहां से शुरू हुआ है. मुझे लगता है कि 2025 मेरी जिंदगी का बेहतरीन साल होगा क्योंकि मैं जो जियारत और उमरा करने यहां आई हूं, अल्लाह के दरबार में आई हूं और बहुत कुछ बढ़िया होने वाला है.’

राखी सावंत ने इसी वीडियो में आगे कहा, ‘इतने अरबों-करोड़ों मुसलमान यहां पर हैं, लेकिन कोई किसी से धक्कम-धुक्की नहीं कर रहा. खामोश हैं, अपनी दुआओं में हैं, लोगों के लिए दुआ कर रहे हैं, ज्यादा से ज्यादा लोग बीमारों के लिए दुआ कर रहे हैं. हम भी कर रहे हैं, मैं सारे बीमारों के लिए दुआ कर रही हूं, अपने दोस्तों के लिए दुआ कर रही हूं.’

अगस्त 2023 में राखी ने किया था पहला उमरा
अगस्त, 2024 में राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो रोती हुईं नजर आईं. राखी सावंत जब पहला उमरा करने पहुंचीं तो वहां इतनी इमोशनल हो गईं कि आंसू रोक नहीं पाईं. राखी की पहली फोटो मक्का की मस्जिद से आई थी जहां उन्होंने अल्लाह को सच्चे दिल से पुकारा था वो वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. राखी वहां अपने फैंस से मिलीं और जब लोग उन्हें राखी नाम से बुला रहे थे तो उन्होंने कहा था, ‘फातिमा नाम है मेरा, फातिमा कहो.’

About News Desk