शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ में व्याख्यान का आयोजन

शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ में व्याख्यान का आयोजन

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी

 जिला एमसीबी शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ में प्राचार्य डॉ. श्राबनी चक्रवर्ती के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में ’रोल ऑफ जर्नालिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इन सोशल इकोनोमिकल  एंड कल्चरल  सेनेरियों’ पर व्याख्यान का आयोजन अंग्रेजी विभाग, अर्थशास्त्र विभाग एवं आई.क्यु.ए.सी. के संयुक्त तत्वाधान में किया गया जिसमें मुख्य वक्ता महाविद्यालय के पूर्व छात्र शिवम् मिश्रा रहे जिन्होंने सत्र 2023-24 में बी.ए. स्नातक किया। वर्तमान में शिवम् मिश्रा का चयन  भारतीय जन संचार संस्थान उड़ीसा में हुआ है। जहां वे पीजी डिप्लोमा इंग्लिस जर्नालिज्य में अध्ययनरत है इन्होंनेे व्याख्यान में अपने अध्ययन अनुुभव को  साझा करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत एवं जुनुन ही साधारण से आसाधरण बनने का मार्ग है।

पत्रकारिता को इन्होंने लोगो में जागरूकता का संचार एवं सही गलत के अंतर जानने का  सशक्त माध्यम बताया, किन्तु इन विषय चयन में अभी भी विद्यार्थियों का स्थान अपेक्षाकृत कम है जो शोचनीय है। इन्हांेने यह भी बताया कि मीडिया की पारदर्शिता एवं पाठकों की जागरूकता ही लोकतत्र को मजबूती प्रदान करती है। महाविद्यालय की प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि होनहार एवं सफल विद्यार्थी महाविद्यालय के लिए गौरव हैं तथा इन्हंे निखारने एवं इनके शैक्षिक, व्यक्तित्व सशक्तिकरण में शिक्षण संस्थानों की अग्रणी भूमिका एवं दायित्व होना चाहिए तथा ऐसे कार्यक्रम अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक होंगे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. नसीमा बेगम अंसारी ने किया तथा उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ट प्राध्यापक डॉ. रश्मि तिवारी, प्रभा राज, आईक्यूएसी समन्वय डॉ. अरूणिमा दत्ता, शरणजीत कुजूर, भीमसेन भगत, रंजीतमणी सतनामी, अनुपा तिग्गा, डॉ. रिंकी तिवारी, अभिषेक सिंह, थनेन्द्र कश्यप, सुजाता त्रिपाठी, शिव कुमार, एवं कार्यालयीन स्टॉफ मनीष श्रीवास्तव,यशवंत सिंह, बी.एल. शुक्ला, पी.एल पटेल, रामखिलावन गुप्ता, सुनीत जॉनसन बाड़ा, मीना त्रिपाठी, एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About News Desk