मैं अंधेरी ईस्ट पुलिस थाने से बोल रहा हूं, सुनते ही युवक ने पपी को किया सामने

मैं अंधेरी ईस्ट पुलिस थाने से बोल रहा हूं, सुनते ही युवक ने पपी को किया सामने

स्कैमर हुआ फ्रस्ट्रेट, अपना चेहरा कैमरे से हटा काट दिया फोन

मुंबई। देश में डिजिटल अरेस्ट के मामले बढ़ गए हैं। ठगों से लोग परेशान हो गए और पुलिस भी इनका पता लगाने कोशिश कर रही है लेकिन यह बहुत ही शातिर हैं लेकिन इन ठगों की होशियार उस समय ढीली पढ़ गई जब मुंबई के एक युवक की चालाकी देखकर ठग परेशान हो गया। नतीजा यह हुआ कि स्कैमर ने खुद ही फोन काट दिया। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। 
वीडियो की शुरुआत में पुलिस अधिकारी कहता है कि मैं अंधेरी ईस्ट पुलिस थाने से बोल रहा हूं। फोन उठाने वाला युवक अपना चेहरा नहीं दिखाता है। बदले में वह अपने छोटे पपी को मोबाइल कैमरे के सामने रख देता है। इसके बाद वह कथित पुलिसवाले से बोलता है, ‘यह लीजिए सर। आ गया मैं कैमरे के सामने।’ इसके बाद वह पपी को कैमरे के और करीब कर देता है। इस तरह का जवाब मिलते ही वह स्कैमर पुलिस अधिकारी बताने वाला शख्स भी हैरान रह जाता है। वह मुस्कुराने लगता है और अपना चेहरा कैमरे से हटा लेता है। इस पर वह शख्स कुत्ते को कैमरे पर रखते हुए कहता है। अरे यह रहा है मैं। अरे, थानेदार। दिख रहा है? अरे नकली वर्दी। इसके बाद वह हंसने लगता है। यह सब देखकर स्कैमर भी फ्रस्ट्रेट होने लगता है। वह अपना चेहरा कैमरे से हटा लेता है और फोन काट देता है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में डिजिटल अरेस्ट के मामले काफी बढ़ गए हैं। इन मामलों ने अधिकारियों को भी परेशान कर रखा है। कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु में रहने वाले एक जापानी युवक के साथ 35.5 लाख रुपए की ठगी की गई थी। स्कैमर्स ने उसे मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने का डर दिखाया था। इसके बाद युवक से पैसे ऐंठ लिए थे। वहीं बेंगलुरु के ही एक टेकी को डिजिटल अरेस्ट करके 11.8 करोड़ ठग लिए थे।

About News Desk