शहर में फिर सामने आई दिल हिला देने वाली घटना

शहर में फिर सामने आई दिल हिला देने वाली घटना

भोपाल। शहर में मासूमो के साथ लगातार हो रही शर्मनाक घटनाओ के बीच ही इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक और घटना सामने आई है। पुराने शहर के ऐशबाग थाना इलाके में अज्ञात व्यक्ति नवजात बच्ची को बोरी में रखकर छोड़ गया। उसके रोने की आवाजे सनुकर आसपास के लोगो को इसकी जानकारी लगी और डायल-100 पुलिस को सूचना दी गई। बच्ची को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहॉ उसकी हालत बेहतर है। पुलिस मासूम को लावारिस रखकर जाने वालो की तलाश कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऐशबाग थाना इलाके में स्थित अंडर ब्रिज के पास बाग उमराव दूल्हा में बुधवार अल सुबह एक गली में नवजात बच्ची को बोरी में रखकर अज्ञात व्यक्ति लावारिस हालत में छोड़कर चला गया था। सुबह का समय होने के चलते लोगो की आवज जावक कम थी, और उन्होने उस बोरी पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन थोड़ी देर बाद ही बोरी के भीतर से बच्ची के रोने की आवाज़ सुन कर मोहल्ले वाले हैरान रह गये और फौरन ही रहवासियो ने बोरी खोल कर देखा तो उसमें नवजात बच्ची नजर आई। मोहल्ले वालो ने सुबह करीब 6 बजे नवजात बच्ची के लावारिस मिलने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को दी। कंट्रोल रुम से खबर मिलते ही ऐशबाग क्षेत्र में तैनात डायल-100 टीम में शामिल आरक्षक नरेंद्र परिहार एवं पायलेट नवीन श्रीवास्तव घटना स्थल पर पहुँचे और नवजात बच्ची को संरक्षण में लेते हुए तत्काल ही उसे एफआरवी व्ही वाहन से इलाज के लिये इन्दिरा गांधी शासकीय अस्पताल लेकर पहुँचे। वहॉ से प्राथमिक उपचार के बाद टीम द्वारा नवजात बच्ची को सुल्तानिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया की फ़िलहाल बच्ची की हालत ठीक है, और डॉक्टरो की निगरानी में उसका उपचार जारी है। पुलिस को फिलहाल मासूम के माता-पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस मासूम को लावारिस हालत में छोड़ने वालो की तलाश कर रही है। पुलिस टीम आसपास के अस्पतालो में मासूमो को जन्म देने वाली प्रसूताओ की जानकारी जुटा रही है।

About